Saturday 24 August 2013

Bio Organic Green Tea.


ग्रीन टी (Green Tea)

ग्रीन टी पीकर न सिर्फआप तरो-ताजा महसूस करते हैं, बल्कि ये आपके स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। यह कैमेलिया साइनेंसिस की पत्तियो को सुखाकर तैयार की जाती है। 
 
जानिए ग्रीन टी के गुण :

1. प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत: इसमें मौजूद... विटमिन सी, पॉलीफिनॉल्स के अलावा अन्य एंटीआक्सीडेंट शरीर के फ्री रेडीकल्स को नष्ट कर प्रतिरक्षा तंत्र सुदृढ़ बनाता है। दिन में तीन से चार कप ग्रीन टी शरीर में 300-400 मि.ग्राम पॉलीफिनॉल पहुंचाती है, जो रोग-मुक्त रखने में बेहद मददगार है।

2. कैंसर रखे दूर: ग्रीन टी कैंसर सेल बढ़ने से रोकती है। इसके नियमित प्रयोग से पाचन नली और मूत्राशय के कैंसर की आशंका न के बराबर रहती है।

3.स्वस्थ हृदय: उबाल कर पीने वाली चाय की तुलना में ग्रीन टी वसा बढ़ने की दर नियंत्रित करती है, जिससे शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा भी संतुलित रहती है। रक्तचाप सामान्य रहता है। ये खून को पतला बनाए रखती है जिससे ब्लड में थक्का नहीं बन पाता। इसको पीने से स्ट्रोक की आशंका भी कम रहती है।

4. वजन संतुलित: भोजन के बाद एक कप ग्रीन टी पाचन की गति बढ़ा देती है। इसमें मौजूद कैफीन से कैलरी खर्च करने की गति भी बढ़ जाती है। वजन संतुलित रखने में मदद मिलती है।

+91 8800953535

Buy it now @

http://www.ebay.in/itm/271255583281?ssPageName=STRK%3AMESELX%3AIT&_trksid=p3984.m1555.l2649#ht_3395wt_1139

No comments:

Post a Comment