Friday 15 March 2013

वृक्ष पूजन क्यों::

सर्वप्रथम किसी भी वृक्ष के पूजन के वैज्ञानिक महत्व को प्रस्तुत किया जा रहा है, जो अग्रलिखित है:-
(1)वृक्ष की कटाई पर रोक
(2)पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा
(3)पारिस्थिकी स्वतः सन्तुलन
(4)औषधिय गुणोँ से सहजता से परिचय
(5)मानसिक संन्तुष्टि
(6)आक्सिजन उत्पादन मेँ बढ़ावा एवं CO-2 गैस की वृध्दि पर रोक
(7)स्वच्छ पर्यावरण एवं परिष्कृत समाज की स्थापना
(8)स्वास्थ्य लाभ
(9)आदि-आदि……
उपरोक्त सर्वविदित वैज्ञानिक कारणोँ से हमारे पूर्वज भली-भाँति परिचित थे और इस तरह वे पारिस्थिकी सन्तुलन के लिए और उपरोल्लिखित उद्देश्योँ एवं महत्ताओँ की सार्थकता हेतू बड़े ही बौद्धिक ढंग से(मनोविज्ञान-Psychology) वृक्ष-पूजन के मार्ग का चयन किये॥ अन्ततः कालान्तर मेँ यहीँ वैज्ञानिक वृक्ष-पूजन हिन्दू धर्म का अभिन्न अंग बन गयी॥
तो यहीँ है अपनी भारतीय वैदिक संस्कृति…
कृण्वन्तो विश्वमार्यम्‌
समग्र विश्व को आर्य(श्रेष्ठ) बनाते चलो I

No comments:

Post a Comment