Bionrg International was established in March 2007 with a dedicated effort to excel standards of Health and wellness products. The Director of the company is Dr. Aryan Mittal specialized in Naturopathy (D.N.Y.S), Hypnotherapy (Hypnosis), Pranic Healing, Tibetan Yoga and Meditation.
Tuesday, 5 March 2013
•• गौ माता को बचाने के उपाय ••
•• गौ माता को बचाने के उपाय ••
• जो सरकार अपने घोषणापत्र / अजेंडे मे गौ रक्षा अधिनियम का उल्लेख नहीं
करती है उसे वोट न दें और अगर कोई भी सरकार गौ रक्षा करने मे असमर्थ हो तो
उसका बहिष्कार करें आपका अधिकार है आप अगर किसी पार्टी को देश हित का नहीं
समझते उसे वोट नहीं दे सकते है |
• जो भी गौ का मांस खाता हो उसका
सामाजिक और आर्थिक बहिष्कार करें, उसके अनुष्ठानों की वस्तुओं को न खरीदे,
उससे सबंध न रखे, इससे कचरा एक तरफ हो जाएगा |
• गाँव मे गौ रक्षक दल बने जो समय समय पर गौ शालाओं मे जाकर निरीक्षण करें
और बूचङखानों को लेकर जा रहे पशुओं की तस्करी को रोके, और हत्यारों को
सलाखों तक पाहुचाए |
• अगर आप गौ रक्षक दल सदस्य या दल बनाने मे असमर्थ है तो गौ रक्षक दल बनाने मे आर्थिक सामाजिक रूप से उन्हें प्रोत्साहन दें |
• प्राकृतिक खानपान को जीवन शैली बनाए, जंक फूड (जहरीले फूड) से परहेज
करे, निरंतर योगाभ्यास करे और नशामुक्त जीवन जिये, 100% स्वदेशी को अपनाने
का संकल्प ले |
• हमेशा गौ का ही दूध पिये भेंस का दूध पियोगे तो शरीर मे मलिन बुद्धि का प्रवेश करना स्वाभाविक है |
• जर्सी गायों के दूध और डेरी पदार्थो का प्रयोग बंद करें ये जर्सी गाये
सूअर और विदेशी गायों के संकरण से पैदा की गई है,इन्ही जर्सी गायों का जो
दूध पिता है उसकी बुद्धि का अनवेक्षन करे, ज्ञात हो जाएगा |
•
पंचगव्य से बने उत्पादों का उपयोग करे (गोअर्क, साबुन, उबटन, शैम्पू, हेयर
ओइल, दंतमंजन, धूपबत्ती, फिनाइल, अगरबत्ती, बर्तन पाऊडर आदि सहित जीवन के
उपयोग में आने वाली वस्तुएं) |
• किसी भी बिमारी में विश्व की सबसे सफल और किफायती पंचगव्य चिकित्सा का लाभ ले और लोगो को इसके बारे में बताए |
• अपने आस पास के लोगो को गौ माता के मनुष्य जीवन पर होने वाली कृपा के बारें मे बताए, जागरूक करें |
• किसानो को खेती के लिये गाय और बैल का महत्व समजाये |
• अपने आसपास के कत्लखानों की लिस्ट बना कर रखे और गौ रक्षक दल को सौपे, उनकी मदद करें |
• इंटरनेट के माध्यम से युवाओं को गौ माता के प्रति जानकारी देने के लिए प्रेरित करें |
• शाकाहार के लिए लोगो को प्रेरित करें और आकड़ों को जुटाएँ, तर्क वितर्क मे भाग लें |
• गौ ह्त्या को बढ़ावा देने वाले या तो नहीं रोकने वाले नेताओ की मुंडी
जनता के हाथ में रहे ऐसे कुछ कानूनों की माँग कर के उन्हें लागू करवाये
जैसे की पारदर्शी शिकायत/ प्रस्ताव प्रणाली (सिस्टम) [TCP] , प्रजा आधीन
राजा (Right to Recall) कानून |
No comments:
Post a Comment